उत्तराखंड| विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 59.37 प्रतिशत तक मतदान हुआ है| उत्तराखंड में मतदाता कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेंगे |
शाम 5:00 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान
प्रदेश में शाम 5:00 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 67.58 प्रतिशत और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 50.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य के 13 जिलों में पांच बजे तक हुआ इतना मतदान
अल्मोड़ा 50.65, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, हरिद्वार में 67.58, नैनीताल में 63.12, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान
दोहपर तीन बजे उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ विधानसभा में जग्गी-बगवान में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां चिलौण्ड में अभी तक सिर्फ एक वोट पड़ा है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube