कानपुर के बिठूर से बीजेपी विधायक अभीजीत सांगा ने एक बयान दिया है। इस बयान को लेकर चर्चाएं हो रहीं हैं।
वाराणसी (Varanasi) में जारी ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Mosque) के बीच कानपुर (Kanpur) के बिठूर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अभिजीत सिंह सांगा (MLA Abhijeet Singh Sanga) ने एक विवादित बयान दिया है।
अभिजीत सिंह सांगा के इस बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने महाभारत के कौरवों की राजसभा में भगवान कृष्ण के पांच गांवों को दिए जाने के प्रस्ताव से पूरे विवाद को जोड़कर ये बड़ी बात कही है।
7th Pay Commission: सरकार मेहरबान। बढ़ने वाली है कर्मचारियों की सेलरी
दरअसल विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा, ‘दुर्योधन ने पांच गांव नहीं दिए थे तो उन्हें पूरा राज्य खोना पड़ा था। हमने तीन मंदिर मांगे थे, तुम नहीं माने. अब तैयार रहो, सारे मंदिर वापस लेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी नेता अभिजीत सिंह सांगा अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं।
5 गांव नही दिए तो पूरा राज्य खोना पड़ा था दुर्योधन को !
हमने भी 3 मंदिर मांगे थे !! तुम नही माने…अब तैयार रहो सारे मंदिर वापिस लेंगे..
— MLA Abhijeet Singh Sanga (@BJP4Abhijeet) May 19, 2022
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube