उत्तराकाशी के कोपांग बैंड पर देर रात हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।
उत्तरकाशी के कोपांग बैंड पर बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों का एक वाहन खाई में गिर गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन के करीब घायल हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे।
कोपांग बैंड के पास रात लगभग एक बजे के आसपास ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से उसका गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया जिससे गाड़ी खाई में जा गिरी।
बड़ी खबर। AIIMS ऋषिकेश में MBBS छात्र की छठवीं मंजिल से गिरकर मौत
हादसे की सूचना मिलते ही पास ही तैनात आईटीबीपी के जवानों ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया। जवानों ने सभी को गाड़ी से निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए हर्षिल भेजा। इसके बाद वहां से घायलों को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल भेज दिया गया।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube