उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर मैक्स वाहन खाई में गिरने से 3 यात्रियों की मौत हो गई है और 9 घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे और सभी यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करके लौट रहे थे। नौ घायल व्यक्तियों को घटनास्थल से 108 के माध्यम से अस्पतात भेजा गया है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्याना चट्टी और डाबरकोट के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाया गया।
हादसा : गंगोत्री हाईवे पर खाई में गिरी बोलेरो, 6 तीर्थयात्रियों की मौत
आपको बता दें कि सूचना मिलने पर मौके पर 108 एंबुलेंस और फायर सर्विस समेत एसडीआरएफ फोर्स की टीम ने बचाव कार्य को पूरा किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पांच घायल व्यक्तियो को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया।