Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम मलखान उर्फ दीपेश भान का निधन हो गया है। टीवी जगत के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक्टर के यूं चले जाने से उनके फैंस और उनके को-स्टार्स काफी सदमे में हैं।
‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल में मलखान का किरदार निभाकर दीपेश भान घर घर में फेमस हो गए थे. उनकी कॉमेडी को लोग खूब पसंद करते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को क्रिकेट खेलते समय दीपेश अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर से उनके को-स्टार्स काफी सदमे में हैं. वहीं मलखान के फैंस भी गहरे सदमे में हैं।
BREAKING: उत्तराखंड शासन से बड़ी ख़बर, इन 2 PCS अधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी
दीपेश भान कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर, सुन यार चिल मार जैसे शो में नजर आ चुके हैं। 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश नजर आए थे। पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2019 में उनकी शादी हुई थी। बीते साल 14 जनवरी 2021 को दीपेश एक बेटे के पिता बने थे।
Cyber Crime: ठगों ने खाते से उड़ा लिए 1.14 लाख, ऑनलाइन खरीदारी पड़ी महंगी
प्रोड्यूसर बोले परिवार की तरह थे दीपेश भान
रोहिताश के अलावा सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ के प्रोड्यूसर संजय और बिनैफर कोहली ने भी दीपेश के जाने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘हम सभी हमारे प्यार दीपेश भान के यूं अचानक चले जाने से बेहद दुखी और शॉक हैं। वह भाबीजी घर पर हैं के सबसे डेडिकेटेड एक्टर्स में से एक थे। वह हमारे परिवार की तरह थे. हम सभी उन्हें बेहद मिस करेंगे। उनके परिवार को हमारी तरफ संवेदनाएं भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube