WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
देहरादून। हरीश धामी लगतार खुद को तरजीह दिलाने के चक्कर में पार्टी के विरुद्ध बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब हाईलेवल कमेटी उनके बयानों की जांच करेगी।
कांग्रेस में भले ही सब कुछ ठीक न चल रहा हो लेकिन नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा इससे बिलकुल सहमत नहीं हैं। सोमवार को हर की पैड़ी पर हरिद्वार में पूजा अर्चना के बाद कॉंग्रेस के भीतर चल रहे गतिरोध की बातों को उन्होंने सिरे से नकार दिया। हां, हरीश धामी के लगातार आ रहे अनर्गल बयानों पर उन्होंने सख्त लहजे में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में 10 अप्रैल को माहरा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पद भार ग्रहण किया था जिसमें लगभग 9 विधायक नदारद थे लेकिन इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी में नाराज़गी जैसी कोई बात नहीं है।
बड़ी खबर। शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
वहीं हरीश धामी के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि उन्होंने जो भी बयान दिए है, उनकी हाईलेवल कमेटी बनाकर जांच की जा रही है। यदि वे बयान पार्टी विरोध गतिविधियों में लिप्त हैं और उनके बयानों से पार्टी को कुछ नुकसान होता है तो हरीश धामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वैसे हरीश धामी बाहर से नारियल की तरह सख्त और अंदर से नरम हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अब तक नेताओं की पार्टी थी लेकिन अब कांग्रेस पार्टी ग्रासरुट लेवल के कार्यकर्ताओं की पार्टी बनेगी और में दोबारा सत्ता में आएगी।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो ये कह रहें हैं कि अगला चुनाव वो कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube