चंपावत। चम्पावत में 14 साल के बच्चे से ठग ने फ्री फायर गेम के नाम पर 1 लाख 46 हजार रू0 की धोखाधड़ी कर ली थी। मगर साइबर सेल चंपावत पुलिस की सतर्कता से यह मामला सुलझा लिया गया है। आजकल देखने में आता है कि बच्चे सारा-सारा दिन मोबाइल लेकर गेम खेलते रहते हैं। कोरोना काल के बाद से ये कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है लेकिन, आपकी ज़रा सी लापरवाही आर्थिक तौर पर आपको बहुत मुसीबत में डाल सकती है।
चुनाभट्टा बनबसा निवासी कलावती देवी पत्नी इन्द्र बहादुर चन्द द्वारा सूचना दी गयी कि अज्ञात साईबर ठग द्वारा उसके पोते से फ्री फायर गेम खेलकर उससे दोस्ती कर फ्री-फायर की आई0डी0 खरीदने के नाम पर 1 लाख 46 हजार रू0 की धोखाधड़ी की गयी। अभिनय कुमार चौधरी (COऑपरेशन) और टीम के द्वारा एक्शन लेते हुये तुरंत कार्रवाई की गई और ठग को शहादरा दिल्ली से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
जनपद में गठितसाईबर सर्विलांस टीम द्वारा शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू0पी0आई0 तथा बैंक नोडल से सम्पर्क किया गया । बैंक नोडल से प्राप्त डिटेल के आधार पर प्रकाश मे आये अज्ञात साईबर ठग रामानन्द पुत्र संजय आनन्द, निवासी शहादरा, दिल्ली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।