WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
देहरादून । विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद भी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर सकी है। आपको बता दें कि विधायकों ने सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष के चयन का अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा है। अब हाईकमान की ओर से ही नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।
मेरे हाथ में होता तो मैं एक दिन में तय कर देता नाम : प्रीतम सिंह
नेता प्रतिपक्ष के मामले में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा बिना नेता प्रतिपक्ष के भी सदन चल सकता है। नेता प्रतिपक्ष को लेकर कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है। प्रीतम सिंह कहा कि यदि उनको इस बात का अधिकार होता तो वह एक दिन में ही नेता प्रतिपक्ष का नाम तय कर देते लेकिन यह उनके अधिकार से बाहर की बात है।
उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र : 3 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही, 4 बजे पेश होगा लेखानुदान
आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस मुख्यालय भवन में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पार्टी के सभी 19 विधायक शामिल हुए। लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो बंद कमरे में हुई विधानमंडल दल की बैठक में किसी भी नाम पर चर्चा तक नहीं की गई। वहीं, किसी विधायक ने भी कोई नाम आगे नहीं किया।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए बुलाई गई विधानमंडल दल की बैठक औपचारिकता मात्र थी। पार्टी हाईकमान के स्तर से नाम पहले ही तय कर लिया गया है। अब घोषणा होनी बाकी है। बताया जा रहा है कि निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह को पुन: यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।