देहरादून। अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार BJP के हुए कर्नल कोठियाल। आम आदमी पार्टी का हाथ छोड़कर कर्नल अजय कोठियाल ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने अभी दो दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। और आज CM धामी की मौजूदगी में उन्होंने BJP का दामन थाम लिया है।
बड़ी खबरः बैंक के अधिकारियों ने ही उड़ा लिए खाताधारक के 30.95 लाख रुपये
दरअसल, इस साल हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में आप के टिकट पर कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से अपना भाग्य आजमाया था। हालांकि इस दौरान उनकी करारी हार हुई थी और वे अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। उन्हें केवल 6161 वोट मिले थे, जो कि कुल मतों के केवल 10.33 प्रतिशत थे। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीजेपी में शामिल होंगे।
बड़ी ख़बरः ऐसी क्या बात हो गई कि निजी कार से ही चंपावत पहुंच गए सीएम धामी!
राजधानी देहरादून में स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दुष्यंत गौतम ने कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी सदस्यता दिलाई।
केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों से मिली थी पहचान
कर्नल अजय कोठियाल का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में केदारनाथ पुनर्निर्माण के दौरान आया था। 2013 की आपदा के बाद दोबारा केदारधाम को व्यवस्थित करने के लिए कर्नल अजय ने मोर्चा संभाला था। इसके बाद उनके काम को काफी सराहा भी गया।
गुरदासपुर में जन्मे कर्नल कोठियाल उत्तराखंड के टिहरी जिले के ग्राम चौंफा के रहने वाले हैं। 26 फरवरी, 1968 को जन्मे कोठियाल की शुरुआती शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल देहरादून से और कॉलेज की पढ़ाई डीएवी पीजी कॉलेज से हुई है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube