देहरादून। राजपुर रोड पर एक कंपनी के ऑफिस में ईडी का छापा पड़ा है। मनी लांड्रिंग के केस में देशभर में छापे पड़ रहे हैं। इसी सिलसिले में राजपुर रोड पर स्थित वीवो कंपनी के ऑफिस में ईडी ने छापा मारा है। ईडी के छापा मारने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
मंगलवार को देहरादून स्थित राजपुर रोड में वीवो कंपनी के ऑफिस में ईडी ने छापा मारा। टीम अभी ऑफिस के अंदर है। जबकि बाहर पुलिस कर्मी तैनात हैं। बता दें कि मनी लांड्रिंग के केस में देशभर में ईडी ने 44 जगहों पर छापे पड़े हैं।
तो आखिर कौन हैं Miss India 2022 सिनी शेट्टी? dance moves देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे
भारत सरकार ने चीनी कंपनियों पर सख्त रुख अख्तियार किया था। उसके बाद से ही वीवो पर शिकंजा कसा गया। Xiaomi के बाद किसी चीनी कंपनी के खिलाफ ये सबसे बड़ी कार्रवाई है।
बड़ी खबरः डंपर ने मारी टक्कर एआरटीओ घायल
तो इसलिए सरकार ने किया सख्त रुख अख्तियार
ईडी ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के तकरीबन 44 ठिकानों पर रेड की। मनी लांड्रिंग के मामले में उत्तर प्रदेश व बिहार समेत देश के कई राज्यों में ईडी ने कार्रवाई की है। एजेंसी का कहना है कि छापेमारी अभी चल रही है। मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है। LAC पर टकराव के बाद भारत सरकार ने चीनी कंपनियों पर सख्त रुख अख्तियार किया था। उसके बाद से ही वीवो पर शिकंजा कसा गया।
कंपनी ने 13 हजार 5 सौ फोन एक ही IMEI नंबर पर बाजार में उतार दिए। जबकि TRAI ने 2017 में नोटिफिकेशन जारी किया था कि सभी स्मार्टफोनों में एक यूनीक IMEI नंबर होना चाहिए। ऐसा न होने पर तीन साल के लिए जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube