उत्तराखंड। सोमवार को तड़के से केदारनाथ धाम में बारिश जारी है। जिसे देखते हुए फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक ही उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को भी खासा परेशानी हो रही है और प्रशासन को भी इसी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
बड़ी ख़बरः उत्तराखंड में मदरसों पर कार्रवाई के संकेत, पढ़ें पूरी खबर…
ऐसा बताया गया कि बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर कीचड़ व अन्य दिक्कत होने से फिलहाल जिला प्रशासन ने यात्रा रोक दी है। हालांकि सुबह से साढ़े आठ हजार यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि चारों धामों में अब तक साढ़े आठ लाख से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं।
केदारनाथ में हुक्का बना चर्चा का विषय, वायरल हो रहा वीडियो
केदारनाथ में लगातार हो रही बारिश व घने कोहरे के कारण हेली सेवाएं सुबह आठ बजे से बंद हैं। इससे पहले केदारनाथ में रविवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। दोपहर से बारिश शुरू हो गई और शाम को चार बजे के करीब धाम में बर्फबारी हुई। जिससे यहां का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। यात्री बर्फबारी में ही लाइन में खड़े रहकर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube