रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से मुकेश अंबानी ने इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई।
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने बीएसई और एनएसई को बताया कि अब गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण कर चुके हैं। मुकेश अंबानी का इस्तीफा 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से मान्य हो गया है। इसके साथ ही पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं रमिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
30 साल के आकाश अंबानी को भले ही रिलायंस जियो की कमान मिल गई हो लेकिन उनके लिए यह चुनौती आसान नहीं है। आकाश अंबानी को ऐसे समय में रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया गया है जब देश में अगले कुछ महीनों में ही 5जी नेटवर्क शुरू करने की तैयारी हो रही है।बता दें कि टेलीकॉम हमेशा से ही मुकेश अंबानी का पसंदीदा प्रोजेक्ट रहा है। 2016 में जियो लाॅन्च होने के बाद टेलीकाॅम सेक्टर में तहलका मच गया था।
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है रिलायंस जियो
आज रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। अब इसकी कमान 30 साल के आकाश अंबानी को सौंप दी गई है। जियो के 4जी इकोसिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। आकाश अंबानी रिलायंस जियो में प्रोडक्ट और डिजिटल सर्विसेज के एप्लीकेशन डेवलपमेंट में करीब से जुड़े रहे हैं।
2020 में दुनियाभर की की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था। इस वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी। जानकारों का कहना है कि आकाश अंबानी को जियो की कमान सौंपने का फैसला रिलायंस के कारोबार के लिए बड़ा कदम साबित हो सकता है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube