देहरादून। उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। आपको बता दें कि बैठक के लिए शाम के 5 बजे का समय तय किया गया है। ये बैठक काफी अहम इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि सीएम धामी अभी दिल्ली में आला नेताओं से मिलकर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि तुरंत होने वाली इस कैबिनेट में कई बड़े फैसलों का ऐलान किया जा सकता है।
धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल की ये अहम कैबिनेट बैठक हो सकती है। इस बैठक में धामी सरकार के द्वारा कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि सीएम धामी हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं। दिल्ली में उन्होंने पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात की है। ऐसे में माना जा रहा है कि देहरादून लौटने के बाद वो कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं।
Weather Update: मौसम का हाल देखकर ही निकलें बाहर, देखें कहां हो सकती है बारिश
कैबिनेट बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों का ऐलान संभव
माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों को लाया जा सकता है। इसमें हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मसला लगभग तय है। इसके साथ ही ई वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई फैसला ले सकती है। राज्य में ई वाहनों को चार्ज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के मसले पर भी फैसला संभव है।
बड़ी खबर। कांवड़ यात्रा में खूनी संघर्ष, सेना के एक जवान की मौत, सिर पर लगा डंडा
नर्सिंग भर्ती के लिए सरकार उठा सकती है ठोस क़दम
चूंकि पूरे देश में केंद्र सरकार ई व्हीकल्स को बढ़ावा दे रही है लिहाजा संभव है कि उत्तराखंड सरकार इस मामले पर आगे बढ़े। इसके साथ ही सरकार नर्सिंग भर्ती को लेकर कोई ठोस कदम उठा सकती है। नर्सिंग नियमावली को भी लेकर सरकार के एजेंडे से कुछ सामने आ सकता है।
कैबिनेट बैठकः अशासकीय स्कूलों में भर्ती के लिए मिल सकती है मंजूरी
एक और अहम फैसला है जो इस कैबिनेट बैठक में सरकार ले सकती है वो है अशासकीय स्कूलों में भर्ती के लिए आयोग बनाने का। माना जा रहा है कि इस फैसले को सरकार आज कैबिनेट में मंजूरी दे सकती है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube