उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की खबरों के बाद अब राज्य सरकार ने इससे इंकार किया है। सीएम धामी ने कहा है कि परिवार का मसला है, सुलझा लिया गया है।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर होने की खबरें आ रहीं हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के आला नेताओं से बातचीत के बाद हरक सिंह रावत की सरकार से नाराजगी दूर हो गई है।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी इस मसले पर हस्तक्षेफ किया है। अनिल बलूनी ने रात में ही हरक सिंह रावत से बातचीत की और उन्हे बहुत हद तक मना लिया।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हरक सिंह रावत से फोन पर बात की और उन्हें मनाने के लिए अपने स्तर से प्रयास किया।
बड़ी खबर। उमेश शर्मा काऊ ने इस्तीफे को लेकर दिया ये बड़ा बयान
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कह रहें हैं कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है। सब कुछ ठीक है, कोई नाराजगी नहीं है, न ही कोई इस्तीफा हुआ है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ये परिवार का मसला है और उसे सुलझा लिया गया है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube