Uttarakhand Breaking News: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) हत्याकांड में देहरादून से गिरफ्तारियां हुईं हैं। देहरादून के शिमला बाईपास से अरेस्टिंग की गई है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की है। देहरादून के शिमला बाईपास इलाके से पंजाब नंबर की एक कार को रोककर उसमें मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया।
आपको बता दें कि रविवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पंजाब की आप सरकार सवालों के घेरे में आ गई थी। पंजाब सरकार के ही आदेश पर मूसेवाला की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस को एक दिन पहले ही हटा लिया गया था। सिद्धू मूसेवाला पंजाबी गायक होने के साथ साथ कांग्रेस लीडर भी थे और युवाओं में अच्छी पकड़ रखते थे।
उत्तराखंड में सड़क हादसा, दो यात्रियों की मौत, कई घायल
वहीं दून में हुई कार्रवाई के बाद मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उन्होंने हत्याकांड को अंजाम देने वालों की मदद की है। फिलहाल एसटीएफ ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube