देहरादून । पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद हैं। इससे पहले, प्रदेश को रितु खंडूड़ी के रूप में पहली महिला स्पीकर मिली है।
देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मंच पर सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा,प्रेमचंद्र अग्रवाल, चंदन रामदास, रेखा आर्य, गणेश जोशी पहुंच गए हैं। ये सभी मंत्रिपद की शपथ लेंगे। मंत्री बनने के लिए रेखा आर्य आज फिर परंपरागत परिधान में पहुंची हैं। सतपाल महाराज पगड़ी पहनकर आए हैं।
ये भी पढ़ें :बड़ी ख़बर : पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण की उल्टी गिनती शुरू, समारोह बनेगा मेगा इवेंट
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गुजरात के सीएम भूपेंद्र भी मंच पर पहुंच गए हैं। नितिन गडकरी, मीनाक्षी लेखी, विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा भी मौजूद हैं।