WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
देहरादून। विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया लेकिन आज विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष की धार के आगे सरकार के मंत्री बेहाल दिखे। प्रश्नकाल में विपक्ष के प्रश्नों पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज घिर गए।
प्रश्नकाल में विपक्ष के प्रश्नों पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज घिरते हुए नजर आए। दरअसल कांग्रेस की अनुपमा रावत ने नदियों के किनारे पुश्ता निर्माण पर सवाल पूछे जिसका जवाब सतपाल महराज के पास नहीं था। महाराज संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। प्रश्नकाल में विपक्ष के प्रश्नों पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज घिर गए। विपक्ष का आरोप था कि प्रश्नों का तथ्यपरक जवाब नहीं दिया जा रहा है। यह सदन और जनता का अपमान है। उनका यह भी कहना था कि सदस्यों को प्रश्नों के उत्तर भी समय से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।
BUDGET UTTARAKHAND: धामी 2.0 का क्या है होम वर्क? गैरसैंण पर फिर गरमाई सियासत
बाद में पीठ ने विभागों को निर्देश दिए कि सदस्यों को एक दिन पहले उनके प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। शून्यकाल में किच्छा से विधायक तिलकराज बेहड़ ने नियम 58 के तहत उनके क्षेत्र में लगने वाले हाट में पुलिस कर्मियों की तैनाती न होने और इस बारे में किच्छा के कोतवाल द्वारा अभद्रता का मामला उठाया।
बड़ी ख़बरः अब ‘भाजपा’ के हुए ‘आप’ के दीपक बाली
इस मामले में विपक्ष के सदस्य पीठ के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
सदन में जसपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र को लेकर आदेश चौहान ने किसानों की भूमि को हेने वाले नुकसान को लेकर सरकार से पूछा कि बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कब तक होंगे जिसका उन्हें तथ्यपरक जवाब नहीं मिला। फिलहाल सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। और शाम को पेश होने वाले बजट पर सबकी नजर है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में बजट प्रस्ताव रखेंगे। माना जा रहा है कि धामी सरकार बजट में राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कई उपहारों की घोषणा कर सकती है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube