देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े सपनों को साकार करने के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण बहुत जोरों शोरों से आगे चल रहा है। आप https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाकर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रदेश में आगामी चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। अब तक 40 हजार से अधिक यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है। इस तेजी के साथ लोग पंजीकरण कर रहे हैं। उससे चारधामों में यात्रियों की भीड़ का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
बड़ी खबर। मुश्किल में हरीश धामी, पार्टी ने लिया ये बड़ा एक्शन
तीन मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
आपको बता दें कि तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को विधि विधान से खुलेंगे। पर्यटन विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है।
बड़ी खबर। शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए यात्रियों को विभाग की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर आनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के साथ ही यात्री को QR कोड भी मिलेगा। इससे यह पता लग सकेगा कि पंजीकरण करने वाले यात्री ने दर्शन किए हैं या नहीं। साथ ही यात्रियों के बारे में पूरी जानकारी रहेगी।
आने वाले पर्यटकों के लिए पर्यटन मंत्री ने कई सुगम व्यवस्थाएं कर रखी हैं उनका कहना है कि-
“कोरोना महामारी की चुनौतियों से पार पाकर, राज्य में पर्यटन तेजी से पटरी पर आ रहा है। राज्य के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जो राज्य में कोविड के बाद के परिदृश्य में पर्यटन के पुनरुद्धार को दर्शाता है।” सतपाल महराज
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube