देहरादून। विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का दौर जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से मुलाकात के दौरान दोनों ने समसामयिक मसलों पर चर्चा की। शनिवार को मुख्यमंत्री धामी जीएमएस रोड स्थित साईं लोक कालोनी में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आवास पर पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा दो तिहाई से अधिक बहुमत लेकर आने वाली है। 10 मार्च को जब नतीजे सामने आएंगे तो निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा परचम लहराएगी। धामी आने वाले पांच साल के लिए नहीं, बल्कि 15 साल तक मुख्यमंत्री की पारी खेलेंगे।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में किया गया बदलाव, पढ़िए कब होंगीं परीक्षाएं
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमारा एक परिवार है, हालांकि मुझे स्वयं ही मुख्यमंत्री के पास जाना था, लेकिन चुनाव में व्यस्तता की वजह से नहीं जा पाया। इस बीच अचानक खुद ही उनका फोन आ गया। स्वाभाविक है कि चुनाव के मसलों पर चर्चा हुई होगी।
ये भी पढ़ें…पिथौरागढ़ में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 4 हाईवे पेट्रोल वाहनों को हरी झण्डी।
सीएम धामी ने कहा कि मैं तीरथ सिंह रावत के बाद ही इस दायित्व पर आया हूं। बचपन से उनका मार्गदर्शन व आर्शीवाद मेरे साथ रहा। विद्यार्थी परिषद के दौरान से वे मुझे प्रोत्साहित करते रहे हैं। चुनाव के बाद उनके भी कार्यक्रम लगे थे। कल जैसे सूचना मिली है कि वे आ गए तो शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंच गया। स्वाभाविक है कि चुनाव के दौरान जो भी घटनाक्रम हुए थे और पार्टी का किस तरह से प्रचार-प्रसार रहा, इन मुद्दों पर चर्चा की गई।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube