उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल के माँ नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं प्रगति की कामना की। इसी के साथ ही घोड़ाखाल नैनीताल में उत्तराखण्ड के आराध्य, न्याय के लिए प्रसिद्ध गोल्ज्यू देवता मन्दिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने गोल्ज्यू देवता से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।
इससे पहले दिन उन्होंने हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती चम्पावत में सड़क दुर्घटना में घायल प्रकाश राम का हालचाल पूछा।
ये भी पढ़ें ..पोस्टल बैलेट से मची खलबली, सैन्य अधिकारियों से जवाब तलब
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों से राय मशविरा किया जाएगा। क्षतिग्रस्त मार्गों को सुधारा जाएगा। सीएम बुधवार को डांडा और ककनई गांव पहुंचे थे। और सूखीढांग-डांडा-मीडार रोड पर बरात के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
उन्होंने सूखीढांग डांडा मिडार (एसडीएम) मोटर मार्ग का निर्माण कार्य आचार संहिता हटने के बाद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सड़कों की कमियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना किस कारण हुई है इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube