देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के नए मामले मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के 17 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में कोरोना के 9 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य की स्वास्थ एजेंसियों का दावा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना से लड़ने के लिए सभी उपाय किए जा रहें हैं वहीं मुख्यमंत्री ने लोगों के कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने की अपील की है।
उत्तराखंड में गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 4, हरिद्वार में 3, पौड़ी में 5, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, नैनीताल में 1, पिथौरागढ़ में 1 नए मरीज की पहचान की गई है।
उत्तराखंड के 50 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि, अब होगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
वहीं राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 182 हैं। राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 96.00 फीसदी है। वहीं किसी भी मौत की रिपोर्ट पिछले चौबीस घंटों में नहीं हुई है। हालांकि अभी तक राज्य में कोरोना से 7408 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। राज्य के प्रवेश द्वारों पर सख्ती बरती जा रही है। यहां लोगों की जांच की जा रही है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube