आज से Daily Essential Items महंगे हो गए हैं। नई GST की मार आम लोगों के रसोई बजट को बिगाड़ते हुए लागू हो गई है। जी हां, आज से जरूरत की तमाम वस्तुओं (Daily Essential Items) के दाम बढ़ जाने वाले हैं।
अस्पतालों में इलाज के लिए चुकाने होंगे अधिक पैसै
दरअसल रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे दही, लस्सी, चावल, पनीर और अन्य की कीमतें सोमवार से बढ़ गई हैं। इसका कारण है कि सरकार ने इन वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर यानि की GST की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इसी के साथ ही अस्पतालों में इलाज के लिए भी अब लोगों को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।
उत्तराखंड। बाइक पर पीछे बैठे युवक को खींच ले गया बाघ, देखता रह गया दोस्त
प्री-पैक्ड फूड आइटम (Daily Essential Items) के बढ़ेंगे दाम
आपको बता दें कि प्री-पैक्ड फूड आइटम जैसे दूध के पैक्ड प्रोडक्ट- दही, लस्सी, मछली, मीट, पनीर और छाछ कीमतें बढ़ जाएंगी। इसी के साथ सरकार इन प्रोडक्टस पर 5 फीसदी की दर से GST वसूलेगी। हालाँकि पहले ये वस्तुएं GST के दायरे से बाहर थीं। केंद्र सरकार ने पैकेट बंद, डिब्बा बंद, लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सोयाबीन, मटर, गेहूं का आटा, गुड़ सहित अन्य अनाजों को जीएसटी के दायरे में लिया है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन प्रोडक्टस को पहली बार GST के दायरे में शामिल किया गया।
हादसा। नदी में गिरी बस, 12 लोगों की मौत
अस्पतालों में इलाज के लिए चुकाने होंगे अधिक पैसे
अस्पतालों में इलाज के लिए अब लोगों को अधिक पैसे खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि आईसीयू के बाहर अस्पतालों के ऐसे कमरे, जिनका एक दिन का किराया मरीज के लिए 5000 रुपये से अधिक है, आज से सरकार यहां भी 5 फीसदी की दर से GST वसूलेगी। जी दरसल पहले असप्तालों के ऐसे कमरों पर GST की दरें नहीं लागू थीं।
होटल में रहना हुआ और महंगा
1000 रुपये किराया वाले होटल के कमरे पर भी आपको GST चुकानी पड़ेगी। जी दरसल अभी तक 1000 रुपये तक के कमरे GST के दायरे से बाहर थे। वहीं इन पर अब 12 फीसदी की दर से GST लगेगी।
चेक बुक पर देना होगा 18 फीसदी GST
और बैंकों में भी आपकी जेब का बोझ बढ़ेगा, क्योंकि चेक बुक जारी किए जाने पर बैंकों की तरफ से ली जाने वाली फीस पर अब 18 फीसदी GST वसूली जाएगी।
सोलर हीटर और एलईडी लाइट्स पर भी पड़ी GST की मार
सोलर वॉटर हीटर पर पहले GST की दरें 5 फीसदी थीं, अब वो दरें बढ़कर 12 फीसदी हो गई हैं। केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा एलईडी लाइट्स और लैंप की कीमतें भी बढ़ सकती हैं क्योंकि सरकार ने इसपर GST को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है। इसी के साथ स्टेशनरी के सामान को भी 18 फीसदी वाले टैक्स ब्रैकेट में रखा गया है। ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक-सर्वर्स आदि पर सरकार ने GST को बढ़ा दिया है। पहले इनपर 12 फीसदी GST लगता था।
Daily Essential Items में GST पर क्या बोलीं महिलाएं?
पहले खाद्य तेलों के दाम में बढ़ोतरी, फिर घरेलू गैस सिलिंडर, अब पैकेट बंद अनाजों को जीएसटी के दायरे में लाने पर महिलाओं ने ऐतराज जताया है। महिलाओं का कहना है कि एक साल से लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है। केंद्र सरकार ने अगर यही हाल रखा तो गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए घर का राशन जुटाना मुश्किल हो जाएगा।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube