देहरादून में हुई हत्या की एक सनसनीखेज वारदात से पूरा शहर सिहर गया है। देहरादून के नेहरू कॉलोनी इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपने दो बच्चों के सामने अपनी पत्नी की जघन्य तरीके से हत्या कर दी।
देहरादून में हुई हत्या की एक सनसनीखेज वारदात से पूरा शहर सिहर उठा है। देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी के गोरखपुर इलाके में रहने वाले सौरभ श्रीवास्तव नाम के एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी 28 साल की पत्नी श्वेता श्रीवास्तव की जघन्य तरीके से चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।
सौरभ ने जिस समय अपनी पत्नी को मारा उस समय उसकी छह साल की बेटी और दस महीने का बच्चा भी घर में ही थे। सौरभ ने अपने बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सौरभ ने अपने पड़ोसी की स्कूटी मांगी और फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जब मौका ए वारदात पर पहुंची तो एकबारगी वो भी सन्न रह गई। श्वेता का खून में सना शव कमरे में पड़ा हुआ था। उसकी मौत भी हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: कौशिक का हरदा पर तंज, ‘नगर से निकले, कुएं में पहुंचे’
कोरोना ने ली नौकरी, विवाद ने जान
बताया जा रहा है कि सौरभ यूपी के कुशीनगर जिले का रहने वाला है और लगभग 12 साल से देहरादून में रहकर नौकरी कर रहा था। लेकिन सौरभ की नौकरी कोरोना के दौर में चली गई थी। वो पिछले काफी वक्त से अच्छी नौकरी में तलाश में था। फिलहाल एक कैंटीन में काम कर रहा था और कॉन्टैक्टर का काम कर रोजी रोटी चला रहा था। लेकिन पैसों की किल्लत से उसके घर में विवाद बढ़ रहा था। पत्नी के साथ झगड़े हो रहे थे। आर्थिक तंगी से रिश्तों में तनाव आ गया था।
डिफेंस कॉलोनी का गोरखपुर इलाके में उसने टू बीएचके किराए पर ले रखा था। पिछले कुछ समय से वो समय पर किराया भी नहीं दे पा रहा था। हाल ही में उसने किसी से सात हजार रुपए उधार लेकर घर का किराया दिया था।
इसी बीच बताते हैं कि सौरभ की बहन की शादी भी हाल ही में हुई है। इसके लिए उसने किसी से पांच लाख रुपए उधार लिए थे। इन्ही पैसों में कुछ पैसे सौरभ की पत्नी श्वेता मांग रही थी। यही विवाद का विषय बनी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात भी इन्ही पैसों को लेकर घर में विवाद हुआ। गुस्से में आकर सौरभ ने श्वेता के गले पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी जान चली गई।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: गांवों की सड़क से एअर एंबुलेंस तक, कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर हमला
बेटी देखती रही, मां तड़प कर मर गई
बताया जा रहा है कि श्वेता को चाकू मारने के बाद सौरभ ने पड़ोसी की स्कूटी ली और मौके से भाग निकला। श्वेता लहूलुहान घर में पड़ी रही। इस दौरान घर में उसके दो बच्चे भी मौजूद थे। छह साल की बेटी और दस महीने का बच्चा अपने पिता के भाग जाने के बाद भी घर में मां के पास रहे।
फोन पर बताया, मां के गले से खून बह रहा है
मां के गले से खून बहता देख श्वेता की बेटी ने कुशीनगर में रहने वाले अपने नाना को फोन किया। श्वेता ने नाना को बताया कि मां के गले से खून बह रहा है। इसके बाद आनन फानन में श्वेता के पिता ने दून में रहने वाले एक रिश्तेदार को जानकारी दी। इसके बाद उनके रिश्तेदार श्वेता के घर पहुंचे तो लोगों को घटना की जानकारी मिली।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube