उत्तराखंड बजट सत्र से पहले राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अध्यादेशों और प्रस्तावों को स्वीकृति मिल सकती है।
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की आज बैठक होने जा रही है। ये कैबिनेट बैठक शाम पांच बजे सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन में होगी।
14 जून से शुरु होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गई इस बैठक में कुछ अहम फैसलों की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बैठक में बजट प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा सकता है। बजट में कुछ अहम बदलावों पर मुहर लग सकती है।
पढ़िए… आखिर किसने कहा सीएम धामी के अंदर प्रतिभाओं का खजाना!
इसके साथ ही सीएम धामी उपनल कर्मचारियों के त्रैमासिक प्रोत्साहन विवाद संबंधी मसलों पर भी इस कैबिनेट में फैसला ले सकते हैं। पिछले कई दिनों से धरना दे रहे स्वास्थ विभाग से निकाले गए संविदा कर्मियों के समायोजन को लेकर भी सरकार फैसला ले सकती है।
14 जून से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले धामी सरकार की इस कैबिनेट बैठक में कई विधेयक और अध्यादेशों को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद सरकार इन्हे सदन के पटल पर रखेगी।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube