उत्तराखंड में कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर है। कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने खुले तौर पर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि अब वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उत्तराखंड में सिर फुटौव्वल लगातार जारी है। एक तरफ देहरादून में नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी हो रही है तो दूूसरी तरफ राज्य के कांग्रेस विधायक पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
विधायक हरीश धामी नाराज
ताजा मामला फिर एक बार धारचूला विधायक हरीश धामी से जुड़ा हुआ है। हरीश धामी ने ऐलान किया है कि वो 2027 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर नहीं लड़ेंगे। इस संबंध में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हरीश धामी साफ तौर पर ये कहते हुए सुने जा सकते हैं। अपने समर्थकों के साथ बैठक करते हुए हरीश धामी कह रहें हैं कि, भले ही 2027 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हो लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उत्तराखंड कांग्रेस में अब करण माहरा का युग, संभाला पदभार
दिलचस्प ये भी है कि वो सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने के फैसला करने के लिए जनता के बीच जाने की बात कर रहें हैं। इस वीडियो में वो कह रहें हैं कि सीट छोड़ने का फैसला वो जनता की सलाह से ही करेंगे।
आपको बता दें कि हरीश धामी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं।
पार्टी से हैं नाराज
हरीश धामी पिछले कुछ दिनों से पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। हरीश धामी ने आरोप लगाया है कि पार्टी में उनकी उपेक्षा हो रही है। उन्होंने दावा किया है कि पार्टी के कई और नेता हैं जो असंतुष्ट हैं और बेहतर विकल्प की तलाश में हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube