देहरादून। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा आरोप लगाया है। हरीश रावत के इस आरोप से बड़ी बहस शुरू हो सकती है

उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक बड़ा आरोप सरकार के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है।
हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त के पद को बेचने की तैयारी हो गई है।
सीएम धामी ने निभाया वादा, इन पदों पर भर्ती का आदेश जारी
हरीश रावत ने एक ट्वीट में लिखा है कि, सौदा हो गया है। खांटी आर एस एस जुड़े हुए उत्तराखंडी मूल के रिटायर्ड IAS ऑफिसर को इस पद पर नवाजा जा रहा है, सबको साधा जा रहा है, साधने का काम दक्षिण भारत में, उद्योग में सितारे की तरह से पनप रहे एक उत्तराखंडी मूल के उद्योगपति लगे हुये हैं। यदि ये शीर्ष पद भी बिकेंगे तो फिर बालू-बजरी और जमीनें तो बे भाव बिकेंगी ही बिकेंगी, धन्य है उत्तराखंड किस दिशा की ओर जा रहे हो!
हरीश रावत का ये बयान जितना सनसनीखेज है सरकार के लिए उतना ही चुनौती देने वाल भी। आमतौर पर हरीश रावत के आरोपों को हल्के में लेने की भूल विपक्षी दल नहीं करते हैं। ऐसे में ये तय है कि जल्द ही बीजेपी इस मामले में अपना पलटवार कर सकते हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें –