देहरादून :10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनज़र सूचना एकत्रित करने के लिए प्रदेश नेतृत्व के द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की तरफ से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी हैं। इन्हें मिली है ज़िम्मेदारी…
आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर सेना में सेवारत सैनिकों के लिए जारी मतपत्रों पर फर्जी मतदान का आरोप भी लगाया है। उन्होंने ऐसे मतदान को निरस्त करने की मांग की है।पत्र में प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग सेवारत सैनिकों और सर्विस मतदाताओं को मतदान सुविधा देने को डाक मतपत्र जारी करता है।
ये भी पढ़ें : बड़ी ख़बर: मतगणना से पहले कांग्रेस में बड़ी हलचल, जानिए नेताओं ने क्यों पकड़ी दिल्ली की राह …
पार्टी के संज्ञान में आया है कि विभिन्न जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से निर्गत किए गए डाक मतपत्रों की सूची में ऐसे नाम हैं जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या लंबे अवकाश पर हैं अथवा दिवंगत हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास इस संबंध में पुख्ता जानकारी होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे डाक मतपत्र पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में मत प्राप्त होता है तो उसे निरस्त माना जाना चाहिए। साथ ही उस मतदाता को प्रमाणित करने के लिए संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।
ज़ाहिर सी बातहै कि कांग्रेस बीजेपी पर लगातार जिस तरह से गड़बड़ी करने का आरोप लगा रही है, उसे देखते हुए निगरानी की चाक-चौबंद व्यवस्था का इंतजाम किया गया है, ताकि मतगणना के मद्देनज़र सूचना एकत्रित की जा सके।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube