उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोट हो गया है। राज्य में आज कोरोना के नए मामले 800 से भी अधिक हो गए हैं।
राज्य में कोरोना बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट में उत्तराखंड में कोरोना के 814 नए मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना का सबसे अधिक संक्रमण देहरादून में दिखा है। देहरादून में 325 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं नैनीताल में 233 नए मरीज मिले हैं। हरिद्वार में कोरोना के 119 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं यूएस नगर में 35, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 10, चंपावत में 13, पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में 11, टिहरी में 12, उत्तरकाशी में 10, रुद्रप्रयाग में 6 नए मामले सामने आए हैं।
बढ़ते कोरोना ने उड़ाई नींद, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए तैयारी के निर्देश
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2022 हो गए हैं। आज कोरोना संक्रमित 147 मरीज रिकवर हुए हैं।
वहीं राहत भरी खबर ये रही कि कोरोना से आज कोई मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना अब तक कुल 7423 मरीजों की मौत की वजह बना है।
राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हैरान करने वाली बात ये भी कि है कि आज भले ही कोरोना के मरीज कल की तुलना में अधिक आए हैं लेकिन सैंपलिंग कल की तुलना में कम ही हुई है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube