उत्तराखंड से राज्यसभा की सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कल्पना सैनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। डा. कल्पना सैनी ने विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
आपको बता दें कि राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है। कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में एक सीट के लिए चुनाव होना है। बीजेपी ने रुड़की की रहने वाली कल्पना सैनी को राज्यसभा भेजने की तैयारी की है।
मंगलवार को कल्पना सैनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और तमाम अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।
उत्तराखंड का बजट सत्र अब गैरसैंण की जगह देहरादून में कराने की तैयारी
कल्पना सैनी का राज्यसभा पहुंचना तय है। विधानसभा में बहुमत के चलते उनकी राह में फिलहाल कोई रुकावट नहीं दिख रही है।
संख्याबल में कम होने के चलते कांग्रेस ने पहले ही वॉकओवर दे दिया है। कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्साशी नहीं उतारा है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube