WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
अपनी बल्लेबाजी के बूते भले ही मिताली राज ने विश्व क्रिकेट पर राज किया हो लेकिन 23 साल के क्रिकेट करियर के बाद भी उनका एक सपना अधूरा रह गया। 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाली अकेली महिला खिलाड़ी एक टीस के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ कर जा रही हैं।
बड़ी ख़बरः इस क्रिकेटर के स्वर्णिम 23 साल के करियर का अंत, विश्व कप में खेला था आखिरी मैच
मिताली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 23 साल का रहा। इस दौरान उन्होंने इतने कीर्तिमान बनाए हैं कि रिकॉर्ड का ही दूसरा नाम मिताली राज है ऐसा कहना गलत न होगा। मिताली राज ने 23 साल करियर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने और सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
26 जून 1999 में भारत की तरफ से पहला मैच खेलने उतरी मिताली का डेब्यू धमाकेदार रहा था। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 114 रन की शानदार पारी के साथ करियर का आगाज किया था। पिछले 23 साल में 39 साल की मिताली ने भारत के लिए 10,000 से ज्यादा रन बनाए।
अधूरा रह गया मिताली का सपना
भारत की तरफ से कुल छह विश्व कप खेलने वाली मिताली ने ऐसा करने के साथ ही इतिहास रचा, लेकिन वह विश्व कप का खिताब कभी नहीं जीत पाईं। एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने साल 2000 में पहला विश्वकप खेला था। इसके बाद 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022 में भी वो विश्व कप टीम का हिस्सा रहीं
तो EMI पर बसर करने वाले आम आदमी का कुछ यूॅं पूरा होगा सपना! RBI ने बढ़ाया रेपो रेट
दो बार विश्व कप फाइनल में हारीं
भारतीय टीम को मिताली ने अपनी शानदार कप्तानी के दम पर दो बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया। साल 2005 और फिर 2017 में टीम को फाइनल में हारकर उप विजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा। पहली बार जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी तो उसे आस्ट्रेलिया ने हराया, जबकि दूसरी बार इंग्लैंड ने उनके खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे मैच का रिकॉर्ड-
मिताली राज (भारत)- कुल मैच 155, जीत 89, हार 63
सी. एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- कुल मैच 117, जीत 72, हार 38
बी क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- कुल मैच 101, जीत 83, हार 17
वनडे में सबसे ज्यादा रन-
मिताली राज (भारत)- 232 मैच, 7805 रन, 50.68 औसत
सी. एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 191 मैच, 5992 रन, 38.16 औसत
सारा टेलर (वेस्टइंडीज़)- 145 मैच, 5298 रन, 44.15 औसत
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube