No Result
View All Result
देहरादून। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिर एक बार कहा है कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कांग्रेस ही करा सकती है। देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने ये बात कही है। हरीश रावत इससे पहले भी ये दावा कर चुके हैं। हैरानी इस बात की है कि हर बार हरीश रावत इतने दावे के साथ ये बात क्यों कहते हैं?
हरीश रावत की गिनती बड़े नेताओं में होती है और उनकी बातों को जनता भी गंभीरता के साथ लेती है ऐसे में हरीश रावत के बार बार राममंदिर से जुड़े दावे को दोहराना किसी बड़े राजनीतिक संदेश की ओर इशारा करता दिख रहा है। हरीश रावत ने भले ही अपनी बात सियासी लहजे में कही हो लेकिन कही पूरी गंभीरता के साथ है। ऐसे में साफ है कि कांग्रेस ने राममंदिर पर अपना स्टैंड बदला है और वो अब फ्रंटफुट पर खेलने का मन बना चुकी है। चूंकि हरीश रावत सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस की चुनावी रणनीति से सबसे पहले वाकिफ होने वालों में से हैं। ऐसे में ये भी हो सकता है कि राममंदिर के निर्माण का दावा कांग्रेस का चुनावी स्टंट हो। लेकिन अगर ये चुनावी स्टंट भी है तो भी कांग्रेस ये पहली बार कर रही है।
फिलहाल हरीश रावत अपने अलग अलग बयानों में राम मंदिर के मसले पर सीधा सपाट बयान दे रहें हैं। हरीश रावत जहां एक ओर बीजेपी को पापियों की पार्टी बता रहें हैं तो वहीं दूसरी ओर राममंदिर के मसले पर जनता को गुमराह करने का आरोप भी बीजेपी पर मढ़ रहें हैं।
No Result
View All Result