महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार अल्पमत में आती दिख रही है। शिवसेना के दो दर्जन से अधिक विधायक नाराज चल रहें हैं और वो महाराष्ट्र से बाहर गुप्त स्थान पर चले गए हैं।
महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार अल्पमत में आती दिख रही है। बताया जा रहा है कि शिवसेना के लगभग 28 विधायक नाराज हैं और वो महाराष्ट्र से बाहर चले गए हैं। इन विधायकों का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहें हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक गुजरात के सूरत में किसी गुप्त स्थान पर हैं और गुजरात बीजेपी के नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं।
वहीं बदले सियासी हालात में शिवसेना ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की बैठक भी हो रही है। मौजूदा हालात में महाअघाड़ी सरकार को बचाने के लिए कोशिश हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गंगा किनारे सीएम धामी ने किया योग, दिया ये संदेश, देखें वीडियो
वहीं दिल्ली में भी महाराष्ट्र के सियासी भूचाल का असर दिख रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई है। दोनों के बीच आधे घंटे के करीब चली मुलाकात में महाराष्ट्र के सियासी हालात के बारे में चर्चा हुई है।
आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में विधानपरिषद के चुनाव संपन्न हुए हैं। इन चुनावों में सरकार को करारा झटका लगा है। इन चुनावों में विपक्ष में बैठे बीजेपी के अधिकतर उम्मीदवार जीत कर आए हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube