ऋषिकेश में स्वीमिंग पूल में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वो अपने परिवार के साथ घूमने आया था।

ऋषिकेश में मौज मस्ती में किया गया एक मजाक एक शख्स की जान ले गया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले कुछ लोग तपोवन के एक होटल में रुके थे।
मंगलवार की रात ये सभी पर्यटक होटल में खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में चले गए। इसी बीच रात ग्यारह बजे के आसपास सभी पर्यटक वापस कमरों से बाहर निकले और स्वीमिंग पुल के पास आकर टहलने लगे।
ये भी पढ़िए – उत्तराखंड के तीन बीजेपी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी
इसी बीच एक शख्स ने ओमप्रकाश नाम के युवक को स्वीमिंग पूल में धक्का दे दिया। ओमप्रकाश पूल में छटपटाने लगा। शुरुआत में लोगों ने सोचा कि ओमप्रकाश को तैरना आता होगा और वो बाहर आ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओमप्रकाश छटपटाता रहा। तभी वहां पहुंचे होटल कर्मियों ने ओमप्रकाश को बाहर निकाला लेकिन उसकी स्थिती अच्छी नहीं थी।
उसे तुरंत ही एक अस्पताल में ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसका चेकअप शुरु किया। लेकिन डाक्टरों को जीवन का कोई लक्षण नहीं मिला और उन्होंने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube