देहरादून: सियाचिन ग्लेशियर में पेट्रोलिंग के दौरान पहुंच होने वाले जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके आवास पर पहुंच गया है। उत्तराखंड के वीर पुत्र शहीद जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज देहरादून पहुंच गया। जगेंद्र आज छुट्टी लेकर घर आने वाले थे लेकिन अब वह तिरंगे में लिपटकर आए हैं। मरते मरते भी वह अपना वादा निभा गए। जवान का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शहीद का पार्थिव शरीर घर में पहुंचते ही गांव में शोक का माहौल छा गया।
अतिंम संस्कार के लिए कुछ ही देर में ले जाया जाएगा हरिद्वार
कुछ देर बाद शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया जाएगा। हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान पुत्र सेवानिवृत सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्राम कान्हरवाला भानियावाला डोईवाला देहरादून देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। जगेंद्र सिंह चौहान 325 लाइट ए डी बटालियन में कार्यरत थे उनकी उम्र 35 वर्ष थी। इन दिनों वे सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे।
उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल छाया हुआ था। कान्हरवाला भानियावाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान के मामा सेवानिवृत्त कैप्टन मनवीर सिंह बिष्ट ने जगेंद्र सिंह चौहान (35) पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने की जानकारी दी थी।
ये भी पढ़ें…रूस से लड़ने के लिए हमें ‘अकेला छोड़’ दिया गया, युद्ध के पहले दिन 137 की मौत : यूक्रेन राष्ट्रपति
25 फरवरी को आने वाले थे घर
पैट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण जगेंद्र सिंह शहीद हो गए। जगेंद्र सिंह चौहान 25 फरवरी को घर आने वाले थे। वो घर तो आए, लेकिन तिरंगे में लिपटकर। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी किरन चौहान और माता विमला चौहान गहरे सदमे में हैं। करीब चार साल पहले उनका विवाह हुआ था।
ये भी पढ़ें… हरीश रावत बोले, चुनाव बाद योगी को उत्तराखंड में कुटिया की जगह दे देंगे
पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मूलरूप से भनस्वाड़ी, थत्यूड़ ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल निवासी राजेंद्र सिंह चौहान पिछले 2007 से कान्हरवाला भानियावाला में निवास कर रहे थे। जगेंद्र सिंह चौहान के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शोक छा गया। लोग संवेदनाएं व्यक्त करने और जवान को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद के आवास पर पहुंच रहे हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube