तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर MI-17 V5 क्रैश हो गया है। ख़बरों के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग मौजूद थे। भारतीय वायुसेना ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के मौजूद होने की पुष्टि कर दी है। सूत्रों की मानें तो दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए जा चुके हैं।
वहीं, दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों में बिपिन रावत के परिजनों समेत और सेना के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के होने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक इन अधिकारियों में ब्रिगेडियर एल एस लीडर और कर्नल हरजिंदर सिंह, लांसनायक विवेक और, हवलदार सतपाल शामिल थे।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से चार शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए इस एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। आस-पास के ठिकानों से शुरू किया गया खोज और बचाव अभियान शुरू हो चुका है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube