WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
देहरादून। उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनावों के नतीजे आने आने वाले हैं और इसी क्रम में सियासी हलकों में बैठकों का दौर बढ़ चला है ।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। कुछ एक्जिट पोल में पूर्ण बहुमत नहीं मिलता देख पार्टियां और ज्यादा सक्रिय हो गयी हैं । विधायकों में तोड़फोड़ के अंदेशे को देखते हुए पार्टियां अपनी रणनीति बना रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी दिग्गज नेताओं, पदाधिकारियों व प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई ।
ये भी पढ़ें : बड़ी ख़बर :एग्ज़िट पोल के नतीजे असल में बदलने पर टूट जायेगा उत्तराखंड का ट्रेंड ! पढ़िये विस्तार से…
कांग्रेस के पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा और बीवी पाटिल देहरादून पहुंचे हैं। यहां वह कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के लिए पहुंचे हैं।अब बैकअप प्लान तैयार कर नवनिर्वाचित विधायकों को राजस्थान भेजने पर विचार किया जा रहा है। पार्टी ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी दिग्गज नेताओं, पदाधिकारियों व प्रत्याशियों की बैठक बुलाई। इसी क्रम में कांग्रेस के पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा और बीवी पाटिल देहरादून पहुंचे हैं।
इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे। हाईकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक बैठक में, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंगलवार या बुधवार को पहुंच सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों को सुरक्षित रखने की रणनीति पर भी मंथन हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी भाजपा के एक विधायक के कांग्रेस के संभावित विधायकों के संपर्क में होने और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड आगमन को लोकतंत्र के लिए बड़ी भारी चेतावनी करार दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि विधायक खरीदो अभियान के एक सिद्धहस्त भाजपाई नेता का उत्तराखंड आगमन बड़ी चेतावनी है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube