देहरादून। 30 जून से मरीजों को जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में आइसीयू की सुविधा मिलने लगेगी। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
आइसीयू संचालन के लिए 10 नर्सिंग अधिकारियों को दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय से कोरोनेशन अस्पताल में तैनात किया जाएगा। दून अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल और गांधी शताब्दी अस्पताल में वार्ड ब्वाय की कमी को भी जल्द ही दूर किया जाएगा।
जानिए किन पर्यटक स्थलों के पास बनेंगे हेलीपैड, टूरिस्ट स्पॉट में उड़ान भरेंगे पर्यटक
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने आवास पर दून अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल और गांधी शताब्दी अस्पताल की समीक्षा बैठक की। जिसमेंउन्होंनेन्हों जिला चिकित्सालय में 30 जून सेआइसीयूकी सुविधा शुरू करनेके निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पतालों मेंआइसीयूव आक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए पद सृजन की बात कही है। विभागीय मंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube