देहरादून। ‘ऊर्जा प्रदेश’ आम जनमानस कोअच्छे दिन दिखाने की तैयारी में है। ‘ऊर्जा प्रदेश’ पर मंडराता बिजली संकट अब किसी से छुपा नहीं है।आये दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर लोग परेशान हैं। लेकिन जनता को अभी और अच्छे दिन दिखाने की तैयारियों के बीच UPCL की साल में दूसरी बार बिजली के दाम बढ़ाने की योजना है।
सरकार बिजली की कमी को पूरा करने के लिए बिजली खरीदने को मजबूर दिखती है। कई योजनाएं हैं जो मुँह चिढ़ाती नजर आती हैं और जिन्हें धरातल पर उतारा नहीं जा सका है। कहने को उत्तराखंड ‘ऊर्जा प्रदेश’ है लेकिन उत्तराखंड की जनता बिजली कटौती की मार झेल रही है।
बड़ी खबर। सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
‘ऊर्जा प्रदेश’ में जल्द बढ़ सकते हैं बिजली के दाम
उत्तराखंड में बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है कि, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने दूसरी बार टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। खास बात यह है कि केंद्रीय इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के अनुसार आपात स्थिति में साल में दो बार भी बिजली के दामों को बढ़ाए जाने का प्रावधान है। आयोग को फिलहाल मौजूदा स्थिति आपात जैसी ही लगती है। ऐसे में जल्द ही राज्य में बिजली के दाम बढ़ सकते हैं।
यूपीसीएल ने बोर्ड में नया प्रस्ताव पास किया:
उत्तराखंड में बिजली के दामों को लेकर यूपीसीएल ने बोर्ड में नया प्रस्ताव पास कर दिया है। इसके तहत अब निगम ने जल्द बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की मांग की है। जल्द ही यह प्रस्ताव उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग भी पहुंच जाएगा। वैसे आपको बता दें कि विद्युत नियामक आयोग में अब तक बिजली के बढ़े हुए दामों से जुड़ी याचिका नहीं आई है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही याचिका मिलने के बाद आयोग बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर विचार शुरू करेगा।
1 महीने पहले ही बिजली के दामों में हुई थी बढ़ोत्तरी
अभी 1 महीने पहले ही बिजली के दामों में करीब 2.68% की बढ़ोत्तरी हुई थी लेकिन अब यूपीसीएल साल में दूसरी बार बिजली के दाम बढ़ाने जा रहा है। यदि यूपीसीएल द्वारा प्रस्तावित दामों पर बढ़ोत्तरी की गई तो करीब 70 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी हो सकती है। यूपीसीएल ने विद्युत नियामक आयोग को पूरे 12 फीसदी बिजली की दर बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है।
‘ऊर्जा प्रदेश’ में अभी इतने हैं बिजली के रेट
100 यूनिट तक उपभोक्ताओं को 2.90 रुपए प्रति यूनिट बिल देना पड़ता है। 101 से 200 यूनिट ग्राहकों को 4.20 रुपए प्रति यूनिट बिल चुकाना पड़ता है। 201 से 400 यूनिट उपभोक्ताओं को 5.80 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना होता है। 400 से अधिक यूनिट पर 6.55 रुपए का बिल चुकाना पड़ता है। अगर व्यावसायिक बिल की बात करें तो ऐसे उपभोक्ताओं को 06.83 रुपए प्रति यूनिट बिल देना होता है।
उत्तराखंड में बिजली की कमी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर उद्योगों तक में पिछले दिनों बिजली की खूब कटौती की गई। इसका सीधा असर लोगों पर तो पड़ा ही साथ ही उद्योगों के उत्पादन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा। स्थिति यह है कि अब यूपीसीएल ने उत्तराखंड सरकार से मदद मांगी है और इसके अलावा साल में दूसरी बार बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी करने की भी पेशकश की है। अगर ऐसा होता है तो मंहगाई की मार से पिसते आम आदमी को बिजली के करंट झेलने के लिए भी तैयार रहना होगा।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube