उत्तराखंड के बिजली विभाग का कहना है कि राज्य में पैदा हुआ बिजली संकट रूस और यूक्रेन युद्ध की देन है। अब विभाग मानसून के भरोसे है।
उत्तराखंड में विद्युत संकट को लेकर नई बात सामने आई है। उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अनिल कुमार यादव ने कहा है कि राज्य का विद्युत संकट रुस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से है।
एमडी ने कहा है कि राज्य में इस बार गर्मी जल्दी आ गई है और इसकी वजह से भी बिजली संकट पैदा हो रहा है। एमडी ने दावा किया है कि मानसून के आते ही राहत मिल जाएगी।
वहीं एमडी अनिल यादव ने राज्य में बिजली संकट को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी बताया है। एमडी ने कहा है कि राज्य को 36 एमवी बिजली असोम से मिली है। वहीं राज्य सरकार लगातार केंद्र के साथ बातचीत कर बिजली संकट को दूर करने में लगी है।
बाहरी राज्यों से हैं! ये खबर आपके लिए है…
एमडी अनिल कुमार की माने तो राज्य में एक हफ्ते में सुधार दिखने लगेगा। इसके साथ ही चार धाम यात्रा के दौरान भी बिजली की पर्याप्त आपूर्ति का दावा किया गया है।
आपको बता दें कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार विद्युत संकट बना हुआ है। राजधानी देहरादून के साथ ही राज्य के कई अन्य शहरों में बिजली कटौती हो रही है। इसके साथ ही उद्योगों को भी बिजली नहीं मिल पा रही है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube