देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे पुष्कर सिंह धामी आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। धामी ने प्रदेश की खुशहाली और सभी प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। साथ ही इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साधु-संतों से मुलाकात भी की।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले पुष्कर सिंह धामी ने आज टपकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे में जाकर भी पुष्कर सिंह धामी ने माथा टेका।
ये भी पढ़ें:BREAKING NEWS : मैं पुष्कर सिंह धामी ईश्वर की शपथ लेता हूं…उत्तराखंड के12वें सीएम बनें धामी, पढ़ें बड़ी बातें
उत्तराखंड में यह पहली बार हुआ, जब किसी मुख्यमंत्री को लगातार दूसरा बार अवसर दिया गया है। भाजपा विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को फिर से नेता चुना गया है। वहीं पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त कर भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है। लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए, इसके बावजूद भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी पर ही भरोसा जताया है। साथ ही पुष्कर सिंह धामी को छह महीने के अंदर विधायकी का चुनाव जीतना होगा।
बुधवार को परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में विकास के नए आयाम तय करेगी। चाहे रेल प्रोजेक्ट की बात हो या फिर ऑल वेदर रोड की बात हो, सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा पर ही पूरे कर लिए जाएंगे।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में पलायन पर प्रहार करने के लिए भी ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा। उत्तराखंड के विशेषकर सीमावर्ती जिलों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर खाली हो चुके गांवों को दोबारा बसाया जाएगा। भरोसा दिलाया कि सरकारी विभागों में चल रहे रिक्त पदों को भरने के लिए भी विज्ञप्ति भी निकाली जाएंगी।