देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की विजय सम्मान यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी बेहद कैजुअल दिखे। उन्होंने मंच पर ही लेमन टी पी।
देहरादून की लेमन टी के स्वाद से आखिरकार राहुल गांधी भी खुद को दूर नहीं रख पाए। अब इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन कांग्रेस की विजय सम्मान यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित रैली के मंच पर राहुल गांधी के सामने एक बेहद दिलचस्प घटनाक्रम दिखा।
दरअसल मंच पर राहुल गांधी के पहुंचने के कुछ देर बाद एक चायवाले को मंच पर बुलाया गया। चायवाले अपना पूरा सामान लेकर राहुल गांधी के सामने पहुंचा। इसके बाद उसने लेमन मसाला चाय बनाई। इस दौरान मंच पर मौजूद कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के कैप्टन (रिटा) बलबीर सिंह रावत ने चाय वाले को इशारा कर राहुल गांधी को चाय देने के लिए कहा।
इसके बाद चाय वाले ने कागज के कप में राहुल गांधी की ओर मसाला लेमन टी बढ़ा दी। राहुल गांधी ने हालांकि वो पहला कप अपने हाथों से ठीक बगल में ही बैठे कैप्टन बलबीर सिंह रावत को दे दिया।
इसके बाद चाय वाले ने दूसरा कप राहुल की ओर बढ़ाया। राहुल गांधी ने ये कप ले लिया और अपना मास्क उतारकर चाय की एक चुस्की ली। इसके बाद उन्होंने चाय का प्याला सामने की मेज पर रख दिया। इस दौरान चाय का प्याला पकड़ते समय वो चायवाले से बात भी करते दिखे।
इसके कुछ देर बाद वो फिर एक बार चाय का प्याला उठाते और स्वाद लेते देखे गए।
इस दिलचस्प घटनाक्रम की चर्चा रैली में होती रही। क्या ऐसा सोच समझकर किया गया।
कुर्बानियों से नाता जोड़ कांग्रेस को संजीवनी दे गए राहुल गांधी, विजय सम्मान रैली में गरजे
स्कूल के दिनों को किया याद
राहुल गांधी ने मंच से अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया। राहुल गांधी ने कहा कि, वो दून स्कूल में पढ़ते थे और कुछ सालों तक देहरादून में रहे। इस दौरान देहरादून के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया।
बिपिन रावत को किया याद
कांग्रेस की इस रैली में बिपिन रावत को भी याद किया गया। बिपिन रावत की आत्मा की शांति के लिए मंच से ही दो मिनट के मौन की घोषणा की गई। इस दौरान कांग्रेस ने नारे लगाने वाले सभी उत्साही कार्यकर्ताओं को भी चुप करा दिया। इस दौरान पूरे मैदान में दो मिनट तक मौन रहा।
बिपिन रावत के लगे कटआउट
विजय सम्मान रैली में कांग्रेस ने जहां एक ओर इंदिरा गांधी और राहुल गांधी के कटआउट लगाए थे वहीं इन दोनों के बीच में देश के पहले सीडीएस रहे जनरल बिपिन रावत के कटआउट भी लगाए गए।
मंत्रोच्चार से शुरुआत
राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस ने चार धामों के पुरोहितों को भी बुलाया था। रैली की शुरुआत मंत्रोच्चार से हुए। इस दौरान सभी नेता मंच पर खड़े होकर मंत्रोच्चार सुनते रहे। पुरोहितों ने राहुल गांधी को गंगा जल और अन्य भेंटे भी दीं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube