हरिद्वार। गंगा दशहरा पर पहली बार हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। उनकी ये मुलाकात करीब ढाई घंटे चली। इस दौरान सीएम धामी ने चारधाम की सरल, सुगम और सुरक्षित यात्रा पर मंथन किया।
सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने जो विकल्प रहित संकल्प लिया है, उससे प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उनका उद्देश्य चारधाम यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों को सरल, सुगम और सुरक्षित यात्रा करानी है। इसके लिए संतों के सुझाव से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालु आराम के साथ चारधाम यात्रा कर धर्म लाभ उठा सकें।
गजकेसरी के साथ आज महालक्ष्मी योग, जानिए क्यों खास है गंगा दशहरा पर्व
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube