बुध गोचर 2023 पंचमहापुरुष राजयोग बन रहा है। बता दें कि 2023 के ठीक पहले बुध 4 दिनों में ही दो बार गोचर करेगा। इससे भद्र नामक पंचमहापुरुष योग का निर्माण हो रहा है।
पहला गोचर 28 दिसंबर को सुबह 4.05 बजे मकर राशि में होगा। इसके बाद 31 दिसंबर को वक्र गति से चलता हुआ पुन: धनु राशि में प्रवेश करेगा। धनु का स्वामी गुरु को माना गया है। इस राशि परिवर्तन के ठीक 18 दिन बाद ही बुध मार्गी हो जाएगा। इस प्रकार नए वर्ष की शुरूआत में ही बुध भद्र नामक पंचमहापुरुष योग का निर्माण कर रहा है।
बुध गोचर 2023 पंचमहापुरुष राजयोग इन 5 राशियों के लिए रहेगा शुभ
इस योग को ज्योतिष में अत्यन्त शुभ माना गया है। यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में यह ग्रह हो तो वह व्यक्ति अपने जीवन में एक राजा के समान जीवन जीता है। यह पंच महापुरुष योग अथवा भद्र राजयोग सभी राशियों पर समान रुप से प्रभाव डालेगा परन्तु इन 5 राशियों के लिए यह बहुत ही उत्तम माना गया है। जानिए इन राशियों के बारे में
मेष राशि के लिए बुध गोचर 2023 पंचमहापुरुष राजयोग
बुध के गोचर से बनने वाला भद्र राजयोग मेष राशि के लिए अत्यधिक शुभ सिद्ध होगा। ये जहां भी हाथ रख देंगे, इन्हें वहीं सफलता मिलेगी। कॅरियर के सिलसिले में ये विदेश जा सकते हैं। संभवतया अगले वर्ष ये वहीं पर सेटल भी हो जाएं। जो स्टू़डेंट्स प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आर्थिक स्तर पर भी ग्रोथ होगी और एकदम से पैसे की आवक बढ़ेगी।
मिथुन
इस राशि के लिए भी पंच महापुरुष योग शुभ सिद्ध होगा। बुध गोचर 2023 पंचमहापुरुष राजयोग से पार्टनरशिप से चल रहे बिजनेस में अप्रत्याशित कामयाबी मिलेगी। अविवाहित युवा अपनी रिलेशनशिप को विवाह में बदल पाने में कामयाब होंगे। मैरिड कपल्स लाइफ पार्टनर के साथ आनंददायी वैवाहिक जीवन जिएंगे। फैमिली लाइफ भी हैप्पी और खुशनुमा रहेगी। हेल्थ के लिहाज से भी समय अनुकूल रहेगा।
Soya Methi Garlic Naan यानि स्वाद और सेहत
बुध गोचर 2023 पंचमहापुरुष राजयोग कन्या राशि के जातकों के लिए
बुध का राशि परिवर्तन कन्या राशि के जातकों के लिए सौभाग्य लेकर आ रहा है। पुराना फंसा हुआ पैसा वापिस मिलेगा। कहीं से आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है। परिवारजनों के खराब स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। कॅरियर में भी नई उड़ान भरेंगे। प्रेम संबंध शुरू हो सकते हैं। मैरिड लाइफ भी सुख से भरी रहेगी।
धनु राशि
बुध की अनुकूलता के चलते लंबे समय से अटके हुए सभी काम पूरे होंगे। निकट भविष्य में आप शेयर मार्केट या क्रिप्टो मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करेंगे। इससे आपको फायदा भी होगा। यदि कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो उसमें जीत मिलेगी। कॅरियर के संबंध में आपको विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है। यह यात्रा भी आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगी।
मीन राशि
बुध गोचर 2023 पंचमहापुरुष राजयोग से बना भद्र राजयोग आपके लिए अत्यधिक शुभ सिद्ध होगा। आपका कॅरियर एकदम से रफ्तार पकड़ेगा और आप सफलता की ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे। यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अभी सर्वोत्तम समय है। बिजनेस करते हैं तो उसमें भी आपको जबरदस्त लाभ मिलने की संभावनाएं बन रही हैं।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Instagram, Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube