रविवार की सुबह देहरादून जिले के विकासनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यूटिलिटी खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है।
Dehradun : देहरादून के विकासनगर से रविवार को बेहद दुखद खबर आई है। यहां बायला विकासनगर रोड पर एक यूटिलिटि गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में यूटिलिटि में सवार 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल भी हैं। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है। वहीं एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच रहीं हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह के समय यूटीलिटी 16 सवारियों को लेकर बयाला से विकासनगर की ओर रवाना हुई। कुछ दूर के बाद ये यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
बड़ी खबर। कुमाऊँ में एम्स सैटेलाइट केंद्र को मंज़ूरी
इस हादसे में महिलाओं की भी मौत हुई है। गाड़ी के खाई में गिरते हुए चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल बेहद दुर्गम इलाके में है इसलिए राहत पहुंचने में देर हो रही है।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube