देहरादून। उत्तराखंड में सियासी घटनाक्रम बदलने की आशंका जताई जा रही है। खबरें हैं कि हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच गुपचुप मुलाकात हुई है।
उत्तराखंड में बड़ा सियासी घटनाक्रम होने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस के चुनाव प्रचार कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत और मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच गुपचुप मुलाकात हुई है।
दोनों के बीच हुई मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली है। इसके बाद दोनों बाहर निकल गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की ये मुलाकात एक होटल में हुई है। इस मुलाकात को बेहद गोपनीय रखा गया है।
हालांकि इस बारे में पुष्टि नहीं की जा सकती है लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में सियासी मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।
बड़ी खबर। उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगा, जारी हुई SOP
आपको बता दें कि हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाईं जा रहीं हैं। पिछले दिनों जब कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की स्थापना और बजट के मसले पर हरक सिंह रावत मुख्यमंत्री से नाराज हुए तो भी इस बात की चर्चाएं जोरों पर थीं। हालांकि बाद में हरक सिंह रावत ने बयान दिया कि सब ठीक है और वो नाराज नहीं हैं।
वहीं हरीश रावत भी लगातार इस बात को दोहरा रहें हैं कि अगर कोई कांग्रेस में वापसी करना चाहता है तो उनके दरवाजे खुले हैं। हालांकि हरीश रावत ये भी कह रहें हैं कि वापसी करने वाले को पार्टी की नीतियों के साथ चलना होगा।
आपको बता दें कि इस संबंध में दोनों ही नेताओं में से किसी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।