WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
WordPress database error: [Can't create/write to file '/tmp/#sql_42f_1.MAI' (Errcode: 28 "No space left on device")]SHOW FULL COLUMNS FROM `wp_options`
दुनिया के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 52 साल के थे। शेन वार्न ने कुछ घंटे पहले ही क्रिकेटर रोड मार्स के निधन पर दुख जताया था। लेकिन तब किसी को क्या पता था कि इस महान गेंदबाज का ये आखिरी ट्वीट होगा।फिरकी के जादूगर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Sad to hear the news that Rod Marsh has passed. He was a legend of our great game & an inspiration to so many young boys & girls. Rod cared deeply about cricket & gave so much-especially to Australia & England players. Sending lots & lots of love to Ros & the family. RIP mate❤️
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 4, 2022
बात उस समय की है जब ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आयी थी इस दौरे की चर्चा आज भी होती है। जब टीम भारतीय दौरे पर आई उस वक्त वॉर्न पूरी दुनिया में चर्चा बटोर रहे थे। उस वक्त यह कहा जाता था कि वॉर्न शीशे पर भी गेंद को स्पिन करा सकते हैं। लेकिन यह दौरा ऐसा था जब वॉर्न ने कहा था- सचिन मेरे सपने में आते हैं… वह वहां भी मेरी गेंदों में छक्के उड़ाते हैं। वॉर्न के इस बयान की खूब चर्चा हुई लेकिन इसके पीछे हमें यह भी देखना होगा कि बहुत कम ऐसे खिलाड़ी है जो विरोधी टीम के किसी खिलाड़ी के बारे में ऐसी राय सार्वजनिक रूप से जाहिर करें।
यह अंदाज था शेन वॉर्न का उन्हें पता था कि इस दौरे में उनकी बॉलिंग और सचिन की बैटिंग की चर्चा हो रही है। कौन किस पर भारी पड़ रहा है इस पर चर्चा हो रही है उसके बाद ऐसा बयान कि सचिन मेरे सपने में आते हैं आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं। वॉर्न का कद भी काफी बड़ा था लेकिन उनका अपना एक अंदाज ऐसा था जिसकी वजह से भारत में उनके चाहने वाले काफी थे।
ऑटोबायोग्राफी में सचिन की तारीफ में ये लिखा था..
महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी किताब ‘नो स्पिन’ में इस बात का जिक्र भी किया था। इस किताब में वॉर्न ने यह बताने में भी कोई झिझक महसूस नहीं की क्रिकेट मैदान पर उनके कड़े प्रतिद्वंद्वी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा रहे हैं। शेन वॉर्न ने कहा था, ‘अगर मुझे किसी टेस्ट सीरीज के अंतिम दिन सेंचुरी की जरूरत है, तो मैं आंख बंदकर ब्रायन लारा को इस काम के लिए चुनूंगा। लेकिन अगर मुझे अपनी पूरी जिंदगी में दिन से लेकर रात तक किसी बल्लेबाज की बैटिंग देखनी है,तो फिर इसके लिए सचिन तेंदुलकर से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।’
ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने कई बार मैदान के भीतर और बाहर बड़े-बडे़ हंगामे किए। हालांकि शेन वॉर्न ने अपनी गलतियों को स्वीकारा भी और यह भी बेबाकी के साथ कहा भी उनकी गलतियों ने न केवल टीम को नुकसान पहुंचाया बल्कि उनके करियर पर भी दाग लगाए। वॉर्न ने यह स्वीकार किया था कि उन्होंने कुछ गलतियां की लेकिन मानसिक रूप से मजबूत होने के कारण वह इनसे पार पाने में सफल रहे।
आज सिर्फ क्रिकेट प्रशंसक ही नहीं भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी शेन वॉर्न के न रहने की खबर पाकर काफी दुखी हैं। सचिन हो या सहवाग, हरभजन, लक्ष्मण किसी को यह यकीन नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न नहीं रहे। एक सच यह भी है कि आप भी भारत के क्रिक्रेट प्रेमियों की यादों से कहीं नहीं जाने वाले।
हमारे Facebook पेज को लाइक करें और हमारे साथ जुड़ें। आप हमें Twitter और Koo पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारा Youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें – Youtube