चौबटिया में हो रहे भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के साझा युद्धाभ्यास के दौरान सेना की वर्दी पहने एक शख्स को पकड़ा गया है। पकड़े गए शख्स का नाम राहुल ठाकुर बताया जा रहा है और वो मेरठ का रहने वाला है। राहुल पेशे से ड्राइवर है और एक इनोवा गाड़ी में चार लोगों को लेकर झूलादेवी चेकपोस्ट पर पकड़ा गया है। इनोवा गाड़ी पर आर्मी सीओ का बोर्ड लगा हुआ है। राहुल चेकपोस्ट पर तैनात जवानों से सेब गार्डन जाने की अनुमति मांग रहा था। शक होने पर उससे पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि राहुल ने फर्जी तरीके से आर्मी की वर्दी पहनी हुई है। उसके पास से एक आईकार्ड भी मिला है जो आर्मी के आईकार्ड की तरह लग रहा है। राहुल को पुलिस को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़िए – तो क्या एमपी का चुनाव पीएम मोदी को बोहरा मुसलमानों तक ले गया?
बाद में पुलिसिया पूछताछ में सामने आया है कि गाड़ी में बैठे लोगों ने मेरठ से गाड़ी बुक कराई थी और वो रानीखेत घूमने आए थे। इसी दौरान राहुल उन्हें सेब गार्डन की ओर ले जा रहा था।
पुलिस को गाड़ी में हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। गाड़ी में बैठे पर्यटकों के पास भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
पुलिसिया पूछताछ में राहुल ने बताया है कि वो 10वीं तक पढ़ा है। बचपन से आर्मी में जाने का शौक था। सेना की नौकरी उसे आकर्षित करती है। राहुल के मुताबिक उसने सेना की वर्दी भी हाल ही में बाजार से खरीदी कर पहनी थी। गाड़ी में सेना का बोर्ड भी उसने रानीखेत में ही लगाया। फिलहाल पुलिस ने राहुल के खिलाफ 140, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।