देहरादून में आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक दलों को सरप्राइज कर दिया है। आप ने मेयर पद के लिए रजनी रावत को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की गई। आप के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजनी रावत भी मौजूद रहीं। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजनी रावत के आप ज्वाइन करने और मेयर पद पर उनकी दावेदारी की घोषणा की गई।
वहीं रजनी रावत ने दावा किया है वो अरविंद केजरीवाल के साथ से इस बार मेयर पद पर जरूर जीत हासिल करेंगी। रजनी रावत ने कहा है कि देहरादून के मेयर पद के लिए कांग्रेस कहीं भी रेस में नहीं है लिहाजा उनकी सीधी टक्कर बीजेपी के उम्मीदवार के साथ होगी।
आपको याद दिला दें कि रजनी रावत पहले भी दो बार मेयर पद के लिए चुनाव लड़ चुकीं हैं। 2008 और 2013 में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा था। 2008 में रजनी रावत दूसरे नंबर पर रहीं थीं।