देहरादून के भाववाला में जीआरडी बोर्डिग स्कूल में 10वीं की छात्रा के साथ स्कूल के ही 10वीं और 12वीं के छात्रों द्धारा गैंग रेप किए जाने के मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त रूख अपनाया है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश पर गठित टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया, जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेजी है। जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश तक की है।
वहीं शिक्षा मंत्री का कहना कि जो भी उचित कार्रवाई स्कूल के खिलाफ बनेगी वह की जाएगी। शिक्षा मंत्री बनते ही उन्होंने सभी स्कूलों में सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन स्कूल के छात्रावास में औऱ मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे न पाया जाना भी जांच रिपोर्ट में पाया गया है ऐसे में स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी औऱ छात्रा को न्याय मिलेगा।
राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने भी शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है।
बता दें कि जीआरडी बोर्डिंग स्कूल की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप में निदेशक लता, प्रिंसिपल समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 4 छात्र, स्कूल की नौकरानी सहित कई औऱ भी हैं। वहीं स्कूल के मालिक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। स्कूल प्रबंधन पर 1 महीने की गर्भवती स्कूली छात्रा का गर्भपात कराने और मामले को दबाने के आरोप है और इसी के चलते बड़ी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई।
आपको बता दें इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद छात्रा ने सारी बात अपनी बड़़ी बहन को बताई औऱ बड़ी बहन ने जाकर सारा मामले को अपने चाचा-चाची को बताया, जिसके बाद परिजन एसएसपी के पास पहुंचे और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।