अगले साल से पिथौरागढ़ की नैनी सैनी से हवाई सेवा शुरु हो जाएगी। पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एयरोड्रम लाइसेंस प्रदान कर दिया है। लाइसेंस मिलते ही हवाई सेवा देने वाली हैरीटेज एविएशन को सूचना दे दी गई है। इसी सप्ताह से पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर नौ सीटर विमान से व्यावसायिक उड़ान प्रारंभ हो जाएगी। अगले साल से नियमित सेवाएं शुरु हो जाएंगी।
वित्त्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि नैनी सैनी हवाई पट्टी से नियमित उड़ान प्रारंभ होने में आ रही बाधा समाप्त हो गई है। नैनी सैनी हवाई पट्टी के विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद गत आठ अक्टूबर को हवाई सेवा का उद्घाटन भी कर दिया गया था। हवाई सेवा प्रारंभ होने के लिए चार मकानों के बाधक बने होने से डीजीसीए ने उड़ान के लिए लाइसेंस नहीं दिया था। ऐसे में उड़ान को लेकर कयास लगने थे। हालांकि यहां पर विमानों की सफल ट्रायल लैंडिग हो चुकी है। इधर डीजीसीए के लाइसेंस मिलने से अब नियमित उड़ान शुरू होने जा रही है। वित्त्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि विगत दिनों जीएसटी बैठक में प्रतिभाग करने दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर हवाई सेवा प्रारंभ कराने की मांग की थी। इधर गुरु वार को एयरोड्रम लाइसेंस मिल चुका है।
उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए नियमित सेवाएं शुरु कर दी जाएंगी। इसके साथ ही अन्य जगहों के लिए भी सेवाएं शुरु होने का रास्ता खुल गया है।